Bhadohi

Mar 15 2023, 12:05

*कल से 72 घंटे हड़ताल पर रहेंगे बिजलीकर्मी*



*नितेश श्रीवास्तव*


भदोही। बिजली विभाग के निजीकरण समेत अन्य मामलों को लेकर एक बार फिर बिजली विभाग के अफसर व कर्मी आंदोलन की की राह पर चल दिए हैं। कल यानी 16 मार्च की रात 10 बजे से वे 72 घंटे अनिश्चित कालीन हड़ताल करने जा रहे हैं।


विद्युत संयुक्त संघर्ष सीमित के जिला संयोजक धीरेन्द्र प्रताप कौशल ने बताया कि विभाग के निजीकरण कर्मियों का शोषण समेत अन्य मांगों को लेकर पूर्व में भी विरोध किया गया था। लेकिन सरकार केवल आश्वासन दे रही है। ऐसे में एक बार फिर संग‌इन के पदाधिकारियों के आव्हान पर 16 मार्च की रात 10 बजे से 72 घंटे का अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों संविदा कर्मियों समेत पूरे विभाग के लोग हड़ताल पर रहेंगे।

ऐसे में लोकल फाल्ट होने पर संबंधित क्षेत्र की आपूर्ति गायब होने पर अंधेरे में ही लोगों को रहना होगा।

Bhadohi

Mar 15 2023, 12:04

*एक सप्ताह तक रहेगा बादलायुक्त मौसम, किसान रहें सतर्क*



*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही। एक नवीन पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने के आसार बने हुए है। जिसके कारण जिले में इस सप्ताह में बादल युक्त मौसम और बारिश की परिस्थितियां बन सकती है।

ऐसे में किसानों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग ने किसानों को ऐहातियात बरतने का निर्देश दिया है।मंगलवार को अधिकत तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि बादल युक्त मौसम इस सप्ताह में ज्यादातर देखा जाएगा। जिससे बारिश की स्थितियां बन सकती है। जिले में बारिश की स्थिति 18 से 20 मार्च के बीच देखा जाएगा। वहीं 15 से 17 मार्च के बीच जनपद में बूंदाबांदी के आसार है।

बादलों के प्रभाव के कारण हवाओं की दिशा भी बदलती रहेगी। किसान आगामी दिनों में बने रहे बादल युक्त मौसम के साथ बारिश की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार फसलों सरसों, मटर, चना की कटाई व आलू, हल्दी की खुदाई साफ मौसम में ही करें। कटी हुई फसल को छायादार स्थान पर रखें।

जायद में लगी हुई फसलों में सिंचाई और गेहूं की अंतिम सिंचाई को 20 मार्च तक स्थगित कर दें। मूंग और उड़द की बुवाई 18 से 20 मार्च के बीच न करें। फसलों में दिख रहे रोगों व कीटों के नियंत्रण के लिए रासायनिक या जैविक दवाओं का छिड़काव 20 मार्च के बाद ही करें।

Bhadohi

Mar 15 2023, 12:00

*गुलजार नहीं हो पा रहा वेंडर जोन , संकट*


*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही। नगरीय क्षेत्रों में सड़क की पटरियों पर दुकान सजाकर घर - गृहस्थी का खर्च चलाने वाले दुकानदारों को ठिकाना देने के लिए बनाया गया वेडिंग जोन गुलजार नहीं हो पा रहा है।

ज्ञानपुर नगर में बनाया गया वेडिंग जोन फल व्यावसायियों को आवंटित किया गया है, लेकिन वह वहां दुकान लगाने से भाग रहे हैं। इससे लाखों खर्च के बाद तैयार वेडिंग जोन वीरान पड़ा है। इससे शासन की योजना पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।

बेरोज़गारी से लाचार गरीब परिवार पटरी पर ठेला -खोमचा लगाकर अपने परिवार के जीविकापार्जन में जुटा रहता है। पर कभी प्रशासनिक अफसरों का डंडा तो कभी अर्थदंड का उसे सामना करना पड़ता है।

उन पर प्रकाशन के डंडे न चलने पाएं, सुरिक्षत ठिनाका मिले सड़क की पटरियों पर दुकान चलाने वाले फल के दुकानदारों के स्ट्रीट वेंडिंग जोन का निर्माण कराया गया। नगर पंचायत ज्ञानपुर में विभुति नारायण राजकीय इंटर कालेज के समीप लाखों रुपए खर्च कर वेडिंग जोन का निर्माण कराया गया।

क‌ई व्यवसायियों को आवंटित भी कर दिया गया, लेकिन व्यवसायी दुकान लगाना नहीं चाह रहे हैं। क‌ई बार प्रशासन की ओर से उन्हें लाकर बैठाया जाता है लेकिन एक - दो दिन में ही पुनः अपनी दुकान लेकर के बीच पहुंच जाते हैं।

दुकानदारों का कहना रहता है कि एक किनारे वेडिंग जोन बनाए जाने से वहां ग्राहक ही नहीं पहुंचते। ऐसे में वहां बैठने से क्या फायदा।

Bhadohi

Mar 14 2023, 19:04

*‘मासिक धर्म शर्म नहीं सफाई जरूरी’ कैंपेन का डीघ ब्लॉक में डीएम ने किया शुभारंभ*



*नितेश श्रीवास्तव*


भदोही। मासिक धर्म में सफाई की कमी महिलाओं को बीमार बना सकती है।ऐसे में ये जरूरी है कि महिलाएं शर्म-झिझक तोड़कर आगे आएं। इस विषय में खुद जागरुक हों। समाज एवं दूसरी महिलाओं को भी जागरुक करें।

भदोही जिले के डीघ ब्लॉक में जिलाधिकारी गौरांग राठी के इसी आह्वान के साथ सामाजिक संस्था ‘सामर्थ्य’ के ‘मासिक धर्म स्वच्छता जागरुकता’ अभियान की शुरुआत हुई। सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में जिला प्रशासन के सहयोग से सामाजिक संस्था ‘सामर्थ्य’ के इस अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान का लक्ष्य डीघ ब्लॉक के 98 ग्राम पंचायत की महिलाओं को जागरुक करना है।

जंगीगंज स्थित जेपी हॉस्पिटल इस अभियान में नॉलेज पार्टनर है। अभियान की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि आज भी ग्रामीण इलाकों में मासिक धर्म का जिक्र शर्म का विषय माना जाता है। कई बार सफाई की कमी बीमारियों की वजह बन जाती है। मासिक धर्म में सफाई का ध्यान रखकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार के निर्माण की नींव होती है। सशक्त परिवार से ही मजबूत समाज बनता है।

कार्यक्रम में उपस्थित भदोही के मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह ने कहा कि आज भी ग्रामीण इलाकों में सैनिटरी पैड महिलाओं की आवश्यक जरूरतों में नहीं शामिल होता। सामाजिक संस्था सामर्थ्य का अभियान महिलाओं को जागरुक करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को सस्ते में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे।

अभियान के नॉलेज पार्टनर जेपी हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉ.जया शुक्ला ने महिलाओं को विस्तार से मासिक धर्म में सफाई की कमी से होने वाली बीमारियों एवं इनसे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने महिलाओं को “मासिक धर्म: शर्म नहीं सफाई जरूरी” का नारा याद रखने की सीख दी। जिलाधिकारी ने इस दौरान महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण भी किया।

करीब 500 महिलाओं को सैनिटरी पैड बांटे गए। भदोही जिला प्रशासन से सहयोग से ‘सामर्थ्य’ संस्था के अभियान को ‘नाइन फाउंडेशन’ का सहयोग मिल रहा है। कैंपेन का मकसद डीघ ब्लॉक के 98 ग्राम पंचायतों की महिलाओं को मासिक धर्म में बीमारियों से बचाव को लेकर जागरुक करना है। ‘सामर्थ्य’ संस्था की हर पखवाड़े डीघ ब्लॉक के एक ग्राम पंचायत में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।


अभियान को लांच करने वाली संस्था ‘सामर्थ्य’ का कहना है कि ये अभियान शर्म के विरुद्ध एक आंदोलन है। ‘सामर्थ्य’ को 98 ग्राम पंचायतों तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा। एक ही जिले के किसी ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों को लक्ष्य में रखकर जागरुकता अभियान पहली बार शुरू किया गया है।
कार्यक्रम को सीता समाहित स्थल ‘सीतामढ़ी’ स्थित ‘नारे पार’ ग्राम पंचायत से लांच करने की खास वजह रही।

जिलाधिकारी गौरांग राठी की अगुवाई में जिला प्रशासन ‘नारे पार’ ग्राम पंचायत को महिला सशक्तीकरण गांव के तौर पर विकसित कर रहा है। ऐसे में सीतामढ़ी से शुरू ये अभियान महिला सशक्तीकरण की दिशा में पूरे जिले में संदेश देने का काम करेगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साह से भागीदारी की।

खंड विकास अधिकारी धनराज कोटार्य,जेपी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रत्नेश पाण्डेय, बड़ागांव के समाजसेवी प्रधान रमेश मौर्य, दयावती पुंज मॉडल स्कूल प्रबंधन एवं नारे पार ग्राम प्रधान का कार्यक्रम की सफलता में उल्लेखनीय योगदान रहा।

Bhadohi

Mar 14 2023, 17:15

*निकायों के लिए निर्वाचक नामावली ड्राफ्ट हुई जारी*



*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही। अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ के निर्देश पर नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का ड्राफ्ट प्रकाशन जारी हो गया है।

निर्वाचन नामावली 11 मार्च से 17 मार्च तक निरीक्षण के लिए उपरोक्त स्थानों पर उपलब्ध रहेगी। निर्धारित तिथियों पर दावे - आपत्तियां भी प्राप्त किए जाएंगे। बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम शामिल किए जाने, संशोधन व किसी नाम पर आपत्ति के लिए निर्धारित प्रपत्रों पर दावे व आपत्तियां दी जाएंगी।

निर्वाचन नामावली में शामिल किसी नाम के आपत्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र दो प्रतियों में दिया जाएगा। दावे आपत्तियों के लिए निर्धारित प्रपत्रों को भरकर मतदान स्थलों नियुक्त बीएलओ नगर पालिका परिषद नगर पंचायत कार्यालय निरीक्षण करा जाने का निर्देश नियुक्त कर्मियों को दिया जा सकता है।

Bhadohi

Mar 14 2023, 17:08

*मारपीट के दौरान वृद्ध की हत्या का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। 10 मार्च की रात्रि में थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरी कला वारी में पारिवारिक रंजिश को लेकर मारपीट के दौरान आरोपी ने मृतक राजनाथ यादव पुत्र जगदम्बा प्रसाद यादव उम्र करीब 70 वर्ष के सिर पर गड़ासे से कई बार प्रहार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें ईलाज हेतु ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही मु0अ0सं0-44/2023 धारा-302 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास सहित विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड के साथ रात्रि में ही घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया।

घटना के अनावरण व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर कसियापुर तिराहे के पास से वांछित हत्यारे सुरेंद्र प्रसाद यादव पुत्र स्व0 जगदम्बा प्रसाद यादव निवासी पकरी कला बारी थाना सुरियावां जनपद भदोही को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल गड़ासा आरोपी के घर से बरामद किया गया है।

गिरफ्तारशुदा हत्यारे का नाम व पता-

सुरेंद्र प्रसाद यादव पुत्र स्व0 जगदम्बा प्रसाद यादव निवासी पकरी कला बारी थाना सुरियावां जनपद भदोही

बरामदगी

हत्या की घटना में प्रयुक्त आला कत्ल धारदार हथियार गड़ासा

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

श्री विपिन कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक सुरियावां , उ0नि0 संतोष कुमार राय (चौकी प्रभारी पाली), कां0 प्रदीप कुमार, कां0 अशोक कुमार यादव, कां0 अभिषेक कुमार शर्मा, कां0 रामानंद थाना सुरियावां जनपद भदोही

Bhadohi

Mar 14 2023, 17:07

*पारा पहुंचा 33 डिग्री के पार , लोग परेशान*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सूर्यदेव की ताप से गर्मी में वृद्धि होती जा रही है। तीखी धूप में पड़ते ही साइकिल सवार हतास हो जा रहें हैं। गर्मी का बढ़ा तेवर लोगों को चिंतित करने लगा है। गर्मी से राहत पाने की चाह में लोग जमकर गन्ना जूस, मठ्ठा,दही, खीरा - ककरी व लस्सी का सेवन कर रहे हैं। चल रहा पछुआ हवा व तीखी धूप की बेचैनी बढ़ जा रही है।

सुबह- शाम हल्का ठंड व दिन में तीखी धूप से लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ राहुल की माने तो मौसम की दोहरी मार से बचना है तो सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। सावधानी बरतने की जरुरत है। दिन - रात के तापमान में काफी बदलाव आ रहा है।

मौसम विभाग पर गौर करें तो रात्रि में न्यूनतम तापमान 15 तक पहुंच जा रहा है। जबकि दिन में तीखी धूप के बीच 33.4 पार हो गया। जबकि न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दस किसी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चला।

मौसम में इतना - चढ़ाव सेहत पर भारी पड़ रहा है। गर्मी का प्रकोप बढ़ा नहीं कि बिजली विभाग ने रंग दिखाना शुरू हो दिया है। खुले आसमान तले काम करने वाले श्रमिकों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

Bhadohi

Mar 14 2023, 15:58

ट्रांसफार्मर को नहीं घेरने से खतरा



*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही। नगर के बालीपुर गेस्ट हाउस के सामने तहसील रोड पर स्थापित ट्रांसफार्मर हादसे का सबब बना हुआ है। उसके खुले होने के साथ ही झाड़ झंखाड़ से ढका हुआ है। आए दिन उसमें करंट उतरता है।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को स्थापित करते समय विरोध करने पर चबूतरा तो बनवा दिया गया था, लेकिन लोहे से उसे नहीं घेरा गया। इसके कारण आसपास उगी झाड़ झंखाड़ उस पर चढ़ गई है। सड़क किनारे होने के कारण पशु आए दिन वहां पहुंच जाते है। बिजली का करंट उतरने से हादसे की आशंका बनी रहती है।

Bhadohi

Mar 14 2023, 13:46

*छात्र संघ चुनाव स्थगित होने के बाद आक्रोशित छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।  भदोही जिले के ज्ञानपुर नगर स्थित काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 2023- 24 के लिए चुनाव अधिकारी डॉ रश्मि सिंह द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किया गया और 24 मार्च को छात्र संघ चुनाव होना था किंतु 14 मार्च को नामांकन पत्र विक्रय के दिन छात्र संघ चुनाव का स्थगन आदेश मिलने के बाद छात्र नेताओं में आक्रोश बढ़ गया और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया , इस सम्बंध में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि लायन आर्डर को देखते हुए अग्रिम आदेश तक छात्र संघ चुनाव को स्थगित किया जाता है और कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।


बता दें कि ज्ञानपुर नगर स्थित काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र नेताओं के आंदोलन के बाद छात्र संघ चुनाव की 4 मार्च को महाविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा सहमति बनाए जाने के बाद छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित की गई थी। जिसमें 14 मार्च को नामांकन पत्र वितरण, 15 मार्च को नामांकन, 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच ,17 मार्च को नामांकन पत्र वापसी एवं 24 मार्च को चुनाव कराने के साथ ही 3 बजे के बाद मतगणना कराया जाना था ।


किंतु आज 14 मार्च को नामांकन पत्र विक्रय के दिन ही जिला प्रशासन द्वारा लायन आर्डर एवं प्रशासन मुहैया न कराने की अक्षमता दिखाते हुए चुनाव को अग्रिम आदेश तक जिलाधिकारी के आदेश पर स्थगित करने का आदेश जारी हुआ। जिसकी जानकारी छात्र नेताओं को हुई तो आक्रोशित छात्र नेताओं ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया और अपने हक की लड़ाई लड़ने व न्याय पाने के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी।

बता दें कि लगातार छात्र नेताओं के आंदोलन के बाद जिला प्रशासन व कालेज प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव कराने का आश्वासन दिया था और उसी आश्वासन के क्रम में छात्र संघ चुनाव की घोषणा की गई थी किंतु अचानक छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के बाद छात्र नेताओं में आक्रोश बढ़ गया जिसे देखते ही आज सुबह से ही महाविद्यालय परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है l

Bhadohi

Mar 14 2023, 11:50

*छात्रसंघ चुनाव को डीएम ने किया स्थगित*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर ज्ञानपुर छात्रसंघ चुनाव स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को पूरे दिन तैयारियां चल रही थी। मंगलवार से नामांकन पत्रों की बिक्री होनी थी। इस , देर शाम भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी ने चुनाव स्थगित कर दिया। जानकारी के बाद छात्र नेताओं में मायूसी छा गई।

बता दें कि चुनाव को गत माह डीएम को पत्र लिखा गया था। उनके आदेश पर चार मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। 24 मार्च को 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री,15 मार्च को नामांकन पत्रों को जमा करने 16 मार्च को नामांकन पत्रों, दस्तावेजों की जांच के बाद वैद्य प्रत्याक्षियों का ऐलान किया जाना था। जबकि 17 मार्च को नाम वापसी तथा 24 मार्च सुबह आठ सुबह से दो बजे तक महाविद्यालय परिसर में मतदान होगा व उसी दिन दोपहर में तीन बजे के बाद मतगणना सम्पन्न कराई जानी थी। आचार संहिता भी लागू कर दी गई थी।

सोमवार को पूरे दिन चुनाव प्रक्रिया संपादित कराने को लेकर तैयारियां चल रही थी। देर शाम डीएम ने चुनाव स्थगित कर दिया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव अभी कराया जाना संभव नहीं है। इतना ही नहीं, सूबे के अन्य जनपदों में भी चुनाव नहीं हो रहा है। ऐसे में केएनपीजी काॅलेज छात्रसंघ चुनाव को अनिश्चितकालीन काल के लिए स्थगित किया गया है। उधर, प्राचार्या डॉ पीएन डोंगर ने बताया कि चुनाव स्थगित करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है उसका अनुपालन कराया जाएगा।